सीएम योगी के निर्देश पर नेशनल शूटर प्रिया को मिली आर्थिक मदद

मेरठ–मेरठ के मवाना निवासी 19 साल की प्रिया का चयन जर्मनी में 22 जून को होने वाली ISSF जूनियर वर्ल्ड कप में हुआ है । भारत की तरफ से 6 प्रतियोगियों का इसमे चयन हुआ है जिसमे प्रियंका का चौथा नम्बर है । प्रिया का चयन 50 मीटर राइफल कैटेगरी में हुआ है ।

प्रिया के पिता एक गरीब मजदूर है । परिवार की माली हालत ठीक ना होने के चलते प्रिया के इस प्रतियोगिता में भाग लेने पर अभी प्रश्नचिन्ह लगा हुआ था । सरकार विदेश में जाकर खेलने वाले प्रतियोगी का खर्चा तो उठाती है लेकिन क्वालीफाई करने वाले टॉप तीन खिलाड़ियों का ही । प्रिया की रैंक चौथे नंबर पर है । पिता ने बेटी के खर्च के लिए घर मे बंधी भैस को भी बेचने की भी तैयारी कर ली है लेकिन खर्चा पूरा होता नही दिखाई दे रहा है । प्रिया का परिवार सरकार से प्रिया की मदद की गुहार लगा रहा है ।

प्रिया की गुहार जब सीएम योगी तक पहुंची तो उन्होंने मेरठ के अधिकारियों को प्रिया की मदद करने के निर्देश दिए । जिसके बाद एडीएम प्रशासन राम चंद्र ने प्रिया को उसके परिवार सहित बुलाकर सरकार के फैसले की जानकारी दी । एडीएम ने कहा की अभी जो उन्हें जानकारी मिली है उसके अनुसार साढ़े चार लाख की मदद की बात कही गयी है लेकिन उन्होंने शासन को अधिकतम मदद के लिए लिखा है 

मदद की जानकारी मिलते ही प्रिया और उसके परिजन खुश है । उनका कहना है की इससे फिलहाल उनके जर्मनी में प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का रास्ता तो साफ़ होगा लेकिन अभी वो किराये पर राइफल लेकर प्रैक्टिस करती है और अपनी रिफल लेने के लिए और ज्यादा पैसो की जरुरत है जिसके लिए सरकार से दुबारा से मदद मांगेगी । वही उसके पिता का कहना है की सरकार को गरीब खिलाड़ियों की मदद करनी चाहिए इस मदद के लिए सरकार का शुक्रिया किया ।

(रिपोर्ट- लोकेश टंडन, मेरठ )

 

Comments (0)
Add Comment