बागपत–बागपत में फिल्मकार की फिल्मी अंदाज़ में हत्या हुई। हत्यारे ने पहले पैर छुए और उसके बाद सीने में गोली दाग दी। फ़िल्मी अंदाज में हुई वारदात बागपत के थाना रमाला क्षेत्र के जीवाना गाँव की है।
हरियाणवीं फ़िल्म डायरेक्टर की उसी के पडौसी ने गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया। हत्या के पीछे 20 साल पुरानी रंजिश बताई जा रही है। जिस हरियाणवी फ़िल्म डॉयरेक्टर की हत्या हुई उन्होंने धाकड़ छोरा हरियाणवी फ़िल्म जैसी कई फिल्में डायरेक्ट की है। फ़िलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे हत्याकांड की तफ़्तीश में जुट गई है।
दरअसल थाना रमाला क्षेत्र के जीवाणा गाँव में हरियाणवी फ़िल्म निर्माता संसार सिंह पंवार की उन्ही पडौसी युवक सागर ने गोली मारकर हत्या कर दी। सागर ने इस वारदात को अंजाम फिल्मी स्टाइल में दिया। सागर पहले संसार सिंह के घर पहुँचा और पैर छूने के लिए झुका जिसके बाद संसार सिंह उसे आशीर्वाद दे पाते कि सागर ने उनकी छाती पर तमंचा तानकर गोली मार दी। वारदात के बाद सागर मौके से फरार हो गया। फ़िल्म निर्माता संसार सिंह की हत्या के पीछे 20 साल से दो परिवार के बीच चली आ रही रंजिश बताई जा रही है जिसमे पहले भी हत्या हो चुकी है ।
दरअसल फ़िल्म निर्माता संसार सिंह ने वेस्ट यूपी के फेमस अभिनेता उत्तर कुमार जो उत्तर प्रदेश, हरियाणा सहित दिल्ली में काफी फेमस है के साथ फिल्म धाकड़ छोरा 2004 में बनाई थी जो बहुत प्रसिद्ध हुई। आज इस फिल्म के नाम से उसके कलाकार को जाना जाता है। धाकड़ छोरा एक ऐसी फिल्म जिसने फिल्म उद्योग सहित मीडिया जगत में भूचाल ला दिया था। साढ़े चार लाख में बनी इस फिल्म ने कमाई के रिकॉर्ड तोड़ते हुऐ तकरीबन साढ़े आठ करोड़ रूपये कमाऐ।2004 में रिलीज़ हुई इस फिल्म ने उत्तर कुमार को भी बुलंदियों तक ला दिया। फ़िल्म निर्माता की हत्या के बाद सूचना पर पहुँचीं पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम पर भेज आरोपी की तलाश में जुटी है।
(रिपोर्ट-मनुदेव उपाध्याय, बागपत)