मनोरंजन डेस्क — विवादों में घिरी फिल्म पद्मावती को लेकर यूपी में विरोध व प्रदर्शन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में अब उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा हिंदू विरोधी ताकतें ऐसी फिल्में बनाती हैं. हम ऐसी फिल्मों को यूपी में नहीं चलने देंगे.
केशव मौर्य ने कहा कि फिल्म में विवादित दृष्य हटाने के बाद उसे देखा जाएगा, फिर यूपी में पद्मावती फिल्म को चलाने की परमीशन दी जाएगी. उन्होंने कहा कि रानी पद्मावती हिंदुओं का सम्मान और गौरव थी.
बता दें, कि दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टार फिल्म पद्मावती का राजपूत करणी सेना लगातार विरोध कर रही है.वहीं राजपूत समुदायों की ओर से फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की जा रही है. उनका दावा है कि फिल्म में इतिहास से छेड़छाड किया गया है. फिल्म के कुछ दृश्यों, जिनमें फिल्म में पद्मावती का किरदार निभा रही अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की ओर से पेश नृत्य भी शामिल है, से राजपूत समुदाय के लोग नाराज हैं.