सीओ पर हमला करने वाले भाजपा विधायक के पति समेत 250 पर मुक़दमा दर्ज

बहराइच– तहसीलदार की पिटाई के बाद नानपारा कोतवाली में सीओ पर हमला करने के मामले में पुलिस ने देर रात दो और मुकदमे दर्ज किए हैं। पूर्व विधायक दिलीप वर्मा समेत तीन नामजद और 250 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

कोतवाली में एडीएम और एएसपी के सामने ही सीओ के ऊपर पूर्व विधायक ने आरटी सेट और कुर्सियां फेंककर हमला किया था। नानपारा के तहसीलदार मधुसूदन आर्या के चैंबर में घुसकर शुक्रवार को पूर्व विधायक दिलीप वर्मा ने समर्थकों के साथ उन पर हमला कर दिया था। इसके बाद वह नानपारा कोतवाली में पहुंच गए थे। उनके साथ लगभग 250 से अधिक की संख्या में समर्थक भी मौजूद थे। मामले की सूचना मिलने पर एडीएम रामसुरेश वर्मा और एएसपी ग्रामीण रवींद्र कुमार सिंह कोतवाली पहुंचे थे। यहां पर पहले से मौजूद पुलिस क्षेत्राधिकारी वीपी सिंह से पूर्व विधायक की तू-तू, मैं-मैं हुई थी। अधिकारियों के पहुंचने पर पूर्व विधायक दोबारा कोतवाली के कार्यालय में समर्थकों के साथ घुस गए। यहां मौजूद सीओ वीपी सिंह के ऊपर मेज पर रखे आरटी सेट को और कमरे की कुर्सियों को उठाकर हमला करने की कोशिश की गई। सीओ की तहरीर पर कोतवाली में पूर्व विधायक दिलीप वर्मा, ग्राम प्रधान दुधवापुर हरीश वर्मा, भाजपा नेता आनंद पाठक समेत लगभग 250 लोगों के खिलाफ चार धाराओं जानलेवा हमला, मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा आदि का केस दर्ज हुआ है। 

वहीं नानपारा के कस्बा चौकी प्रभारी उदयभान यादव की तहरीर पर पुलिस ने पूर्व विधायक दिलीप वर्मा और उनके अज्ञात 250 समर्थकों के खिलाफ रोड जाम कर कानून व्यवस्था बिगाड़ने, बारावफात के त्योहार में उपद्रव फैलाने की धमकी देने समेत छह धाराओं में मुक़दमा दर्ज किया गया है ।

(रिपोर्ट -अनुराग पाठक , बहराइच )

Comments (0)
Add Comment