शाहजहांपुर –जिले में खनन माफियाओं और ग्रामीणों के बीच जमकर फायरिंग और मारपीट हुई । महिलाओं का आरोप है कि खनन माफिया शौच के दौरान उनसे छेड़छाड़ करते हैं। महिलाओं के विरोध के बाद खनन माफियाओं ने कई राउंड फायरिंग की जिसके बाद ग्रामीणों ने खनन माफियाओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। फिलहाल जिला प्रशासन खनन को सही बता रहा है ।
घटना कोतवाली के अजीज गंज इलाके की है जहां महिलाओं का आरोप था कि अवैध खनन कार्य करने वाले दबंग लोग महिलाओं के साथ शौच को जाते वक्त छेड़छाड़ करते हैं और विरोध करने पर उनसे अभद्र व्यवहार करते हैं । जिसके बाद महिलाओं ने जब विरोध किया तो मामला काफी बढ़ गया। दबंग खनन माफियाओं ने ग्रामीणों पर फायर कर दी जिसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने अवैध खनन करने वालों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। जिसके बाद महिलाओं ने सड़क जाम करके जमकर हंगामा काटा ।
महिलाओं का कहना है कि सुबह के वक्त में खनन बंद किया जाए ताकि वह शौच को जा सके। फिलहाल जिला प्रशासन का कहना है कि पट्टे की जमीन पर खनन किया जा रहा है और मामले की जांच की जा रही है।वही एसडीएम सदर राम जी मिश्रा का कहना है कि रेत खनन लीगल हो रहा है। महिलाओं ने आरोप लगाया है कि खनन करने वाले लोग उनके साथ छेड़छाड़ करते है। मामले की जांच की जा रही है।
(रिपोर्ट- संजय श्रीवास्तव,शाहजहांपुर)