महोबा — यूपी के महोबा जिले के कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग के किडारी रेलवे फ़ाटक के पास ट्रक में लगी भीषण आग से उस समय अफरातफरी मच गयी जब अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे रखी दुकानों को तोड़ता हुआ खाई में जाकर पलट गया इसके बाद अचानक ट्रक में आग लग गयी ।
घटना की सूचना ग्रामीणों ने दलकल कर्मियों को दी तब तक ट्रक को आग ने पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया था ।इस घटना में दुकान में सो रहे अधेड़ व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गयी । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । वहीं इस हादसे से करीब एक घण्टे तक एनएच में जाम लगा रहा । साथ ही रेलवे ट्रैक के पास हुये इस हादसे के चलते झाँसी जाने वाली बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस को भी रोक दिया गया । ट्रक में भारी मात्रा में कागज़ और गत्ता लदा हुआ था । हादसे के बाद से ट्रक ड्राईवर और क्लीनर फ़रार है । दमकल कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया ।
दरअसल मामला महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के किडारी रेलवे फ़ाटक का है जहाँ से कानपुर की ओर कार्टून (पैकिंग गत्ता) लेकर कर जा रहा ट्रक सड़क किनारे गुमटियों को तोड़ता हुआ रेलवे ट्रैक के पास पलट गया । इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते तभी अचानक ट्रक से लपटे निकलने लगी जिससे आने जाने वालो में हडकम्प मच गया । ट्रक सड़क किनारे चाय की गुमटी में सो रहे 55 वर्षीय मन्नू लाल अधेड़ को रौंदते हुए निकल गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई ।
एक ग्रामीण ने इसकी सूचना पुलिस और दमकल कर्मियों को दी। उसके बाद दमकल कर्मियों ने आग बुझाई लेकिन तब तक ट्रक में लदा समान व ट्रक आग से जल चूका था । हादसे में अधेड़ की मौत की सुचना पर पुलिस पहंची और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है । वहीं इस हादसे के बाद से ट्रक के ड्राइवर ओर कन्डेक्टर फरार है जिनकी पुलिस तलाश कर घटना के सही कारणों का पता लगाने में जुटी है । चूँकि झाँसी इलाहाबाद रेलवे लाइन के पास हुए इस हादसे को गंभीरता से लेते हुये रेल प्रशासन ने बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस को हादसे के पहले ही रेलवे ट्रैक पर ही रोके रखा दिया था । घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया है ।
(रिपोर्ट-तेज प्रपाप सिंह,महोबा)