गांव के 30 बच्चे एकाएक हुए बीमार, प्रशासन के फूले हाथ-पांव

बहराइच–हरखापुर गांव में बुखार फैल गया है। जिसकी चपेट में आकर 30 बच्चे बीमार हो गए। सूचना पाकर गांव पहुंचे स्वास्थ्य कर्मियों ने बीमार बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर में पहुंचाकर भर्ती कराया है। 

सभी का इलाज चल रहा है। सभी बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। मोतीपुर तहसील के ग्राम हरखापुर पृथ्वीपुरवा गांव में कई बच्चे बुखार व मलेरिया रोग की चपेट में आ गए हैं। गांव के 30 बच्चे एकाएक बीमार हो गए। इसकी जानकारी मिलने पर लायकराम वर्मा, नंदलाल रावत आदि ने सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी। स्वास्थ्य विभाग तीन के एंबुलेंस कर्मचारियों के साथ हरखापुर गांव पहुंचे। यहां पर सभी बुखार व मलेरिया से पीड़ित बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर लेकर पहुंचे।

सभी को सीएचसी में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। इनमें अरुण, विकास, मीना, पूनम, प्रीती, लवकुश आदि की हालत गंभीर बतायी जा रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. रामनरायन वर्मा ने बताया कि बीमार बच्चों का इलाज किया जा रहा है। सभी खतरे से बाहर परेशानी की कोई बात नहीं है। परिवार के लोग घरों के आसपास सफाई रखें।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

Comments (0)
Add Comment