बहराइच– जिला अस्पताल में शनिवार को डायरिया व बुखार से बालिका समेत तीन रोगियों की मौत हो गई। जबकि विभिन्न बीमारियों से पीड़ित 10 अन्य रोगी भर्ती हुए हैं। इनमें तीन रोगियों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
तराई में पल-पल बदल रहा मौसम मासूम रोगियों की जिंदगी पर भारी पड़ रहा है। प्रतिदिन इलाज के दौरान मासूम रोगी दम तोड़ रहे हैं। रुपईडीहा के पटना कालोनी निवासी मोहम्मद यूसुफ (5माह) पुत्र मोहम्मद अयूब को बुखार की शिकायत पर जिला अस्पताल रेफर किया गया था। शनिवार को इलाज के दौरान यूसुफ ने दम तोड़ दिया।
श्रावस्ती जिले के भिनगा निवासी नीलम (10) पुत्री शारदा प्रसाद तथा लक्ष्मन नगर निवासी कुमकुम (4) पुत्री रामनिवास ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। चिकित्सकों के मुताबिक कुमकुम डायरिया से पीड़ित थी। उसे बुखार के साथ उल्टी-दस्त की शिकायत थी। सभी के परिवारीजन रोते-बिलखते शव लेकर घर चले गए हैं। उधर बुखार व डायरिया से पीड़ित 15 अन्य रोगी भर्ती हुए हैं। इनमें तीन रोगियों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)