थाना में कार्यरत एक महिला सिपाही को बिना सूचना ड्यूटी से गायब रहने के कारण निलंबित कर दिया गया। इधर, महिला सिपाही की गैरमौजूदगी के बाद तरह-तरह की चर्चाएं शुरु हो गई हैं।
ये भी पढ़ें..UP: पुलिसकर्मी ने पेश की मिसाल, जान पर खेलकर शख्स को बचाया, देखें Video
एसपी ने किया निलंबित…
मुजफ्फरपुर के पुलिस अधीक्षक (रेल) अशोक कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि, “समस्तीपुर रेल थाना प्रभारी से मिली रिपोर्ट के आधार पर एक गायब महिला सिपाही को निलंबित किया गया है। ड्यूटी के दौरान गायब होना गंभीर मामला है।”
हर तरफ हो रही महिला सिपाही की चर्चा
दरअसल बिहार के समस्तीपुर रेल थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि, “22 दिसंबर को महिला पुलिस नंदिनी कुमारी की वैशाली स्पेशल ट्रेन में समस्तीपुर से बरौनी के बीच स्कार्ट ड्यूटी लगाई गई थी, लेकिन वह अनुपस्थित रहीं। इसके बाद जब इसका पता लगाया गया, तब वह गायब मिलीं। सिपाही के गायब होने की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई है।”
वहीं सिपाही के गायब होने के बाद तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। पुलिसकर्मी भी इस मामले में खुलकर नहीं बोल रहे हैं।
ये भी पढ़ें..पत्नी को गैर मर्द संग आपत्तिजनक स्थिति में देख पति ने उठाया खौकनाक कदम…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )