बहराइच — एसएसबी व रुपईडीहा पुलिस टीम ने मंगलवार देर रात को सीमा पर जांच के दौरान एक नेपाली महिला को 280 पत्ते नशीली दवा के साथ गिरफ्तार किया है। महिला कमर में बेल्ट से बांधकर दवाइयां लेकर नेपाल सीमा में प्रवेश कर रही थी। बरामद दवा को सीज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
एसएसबी 42वीं वाहिनी के इंस्पेक्टर रंजीत कुमार व उपनिरीक्षक उपेंद्र कुमार सिंह की अगुवाई में टीम आने-जाने वालों की जांच कर रही थी। मंगलवार रात 10 बजे के आसपास एक नेपाली महिला नेपाल सीमा में प्रवेश कर रही थी। लेकिन उसका शरीर काफी भारी लग रहा था। इस पर महिला जवान संबिता यादव, प्रतिभा सिंह, रंजू कुमारी ने उसकी तलाशी ली तो महिला कमर में बेल्ट के द्वारा दवाइयां बांध रखी थी। इस पर उसे एसएसबी कैंप लाए। महिला जवानों ने तस्कर के पास से दवा निकाली तो उसके पास प्रतिबंधित नाइट्राजीपाम टेबलेट 280 पत्ते मिले।
इस पर उसे हिरासत में ले लिया गया। बरामद दवा को पुलिस ने सीज कर दिया। महिला तस्कर की पहचान नेपाल के सूर्खेत जिला वार्ड नंबर नौ निवासी शर्मीला गुरुंग पत्नी रामबहादुर के रूप में हुई है। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक दवा नींद को बढ़ाने के साथ नशे के रूप में प्रयोग किया जाता है। इस दौरान महेश उपाध्याय, सतीश, शिवकुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)