यूपी के कासगंज जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला सिपाही ने आत्महत्या की कोशिश की। महिला सिपाही ने आत्महत्या की कोशिश से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा, जिसमे उसने थाना प्रभारी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
महिला सिपाही कहना है कि उनकी परेशानी सुनी नहीं जाती है और उन्होंने कदम सिर्फ एसएचओ की वजह से ही उठाया है। हालांकि पूछताछ में थाना प्रभारी ने सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया है।
ये भी पढ़ें..पुलिस विभाग में खिलाड़ियों के लिए बंपर नौकरियां, जानें आवेदन प्रक्रिया…
महिला सिपाही ने एसएचओ पर लगाए ये आरोप
बता दें कि कासगंज जिले के थाना सहावर में तैनात महिला आरक्षी वैशाली पुंढीर ने परिसर में स्थित अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश की। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाल दिया। इसके बाद साथी महिला पुलिसकर्मियों को जानकारी हुई। हालांकि मौके पर महिला सिपाही को बचा लिया गया। फिलहाल अब उनकी हालत ठीक है।
पीडिता ने बताया कि थाना प्रभारी राजेश कुमार मीणा पिछले एक माह समय से उत्पीड़न कर रहे हैं। दुर्व्यवहार करते हैं। पीड़िता ने बताया कि सोमवार को वह बैंक ड्यूटी पर थी, लेकिन स्वास्थ्य खराब होने के कारण कमरे पर वापस आ गई थी, लेकिन मुझे गैर हाजिर दिखा दिया गया। जब थाना प्रभारी को यह बात बताई गई तो उन्होंने अनसुना कर दिया और मेरी कोई बात नहीं सुनी। जिससे मैंने आत्महत्या करने की कोशिश की थी।
सीओ ने आरोपों को नकारा
हालांकि जब इस मामले में सीओ ने आरोपी एसएचओ से पूछताछ की तो अलग ही कहानी सामने आई। एसएचओ का कहना है कि महिला सिपाही की ड्यूटी सोमवार को बैंक में थी। निरीक्षण के दौरान वह बैंक में अनुपस्थित पाई गईं।
उनसे अनुपस्थिति का कारण मांगा गया तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाईं। जब उनकी गैर हाजिरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई तो महिला आरक्षी ने दबाव बनाने के लिए इस तरह की कोशिश की है। फिलहाल अब सीओ ने कहा है कि जल्द ही असल दोषी का खुलासा किया जायेगा।
ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…
ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)