मेरठ — खुद को सभ्य और अनुशासित कहने वाले कांग्रेसी शायद आज ये बात भूल गए कि प्रधानमंत्री का प्रोटोकॉल क्या होता है। आज कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मेरठ के कमिश्नरी चौराहे पर प्रदर्शन करने के लिए इकट्ठा हुए । मुद्दा था राफेल घोटाला ।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था क्योंकि सीबीआई राफेल घोटाले के ज़िम्मेदार लोगो को गिरफ्तार करना चाह रही थी और इस घोटाले में भाजपा के शीर्ष नेता का हाथ है । उन्ही को बचाने के लिए सीबीआई के ईमानदार अधिकारी को हटाकर उनकी जगह भृष्ट अधिकारी को तैनाती दी गई है ।
इस दौरान कांग्रेसियो ने मेरठ के कमिश्नरी चौराहे पर प्रधानमंत्री का पुतला भी फूंका । प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ता फोटो खिंचाने के लिए इतने उत्साहित हो गए कि वो प्रधानमंत्री की गरिमा भूल गए और प्रधानमंत्री के फोटो को जूतों के नीचे रौंद डाला । आप खुद देखिए कि खुद को सभ्य कहने वाले ये कांग्रेसी कार्यकर्ता किस हरकत को अंजाम दे रहे है ।
(रिपोर्ट-शुभम शर्मा,मेरठ)