फर्रुखाबाद— जिले में अपरा काशी कह जाने वाले पांचाल घाट गंगा तट पर एक माह के लिए बसी नगरी में आज एकादशी के मौके पर शोभायात्रा निकाली। जिसमे सबसे पहली यात्रा श्री पंच रामा नंदी निर्मोही अनी अखाडा से महंत नारायण दास उर्फ़ बटेश्वर धाम की अध्यक्षता में निकाली गई।
गाजे बाजे के साथ निकाली गई इस यात्रा में सन्तो ने 13 प्रकार के करतब दिखाए। इस यात्रा में सतीश दास, लाल दास,जगदीश दास,रामदास,बजरंगदास,रामपालदास,मनोहरदास,हरीदास सहित सैकड़ों सन्तों के साथ कल्पवासी भी शामिल हुए है।इस यात्रा में पांच रथों में महंतो को बैठाया गया था।
दूसरी यात्रा इसी अखाड़े से बाबा महंत बालकदास की अध्यक्षता में निकाली गई।जिसमे मौनी बाबाओ से लेकर अग्नि तपस्या करने वाले सन्तो ने हिस्सा लिया। यह यात्रा अपने क्षेत्र से शुरू होकर प्रशासनिक मार्ग होते हुए गंगा तट पर बजरंग बली के निशानों को स्नान कराकर इसका समापन किया गया है।
तीसरी शोभा यात्रा दण्डी बाबा रामप्रकाश आश्रम की अध्यक्षयता में निकाली गई यह यात्रा तीसरी सीढी से प्रारम्भ की गई।इस यात्रा की खासियत यह थी की हर एक दण्डी बाबा राम नाम के जयकारे के साथ चल रहा था। जिसमें सैकड़ो महिलाएं शामिल हुई। इस दौरान पूरा मेला रामनगरिया गेरुआ कलर में दिखाई दे रहा था। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर इस माघ मेला रामनगरिया में नागा साधुओं द्वारा कुम्भ मेले में शाही स्नान की तरह स्नान करने के लिए सूचना जारी की गई है।
पंच दश नाम जूना अखाड़ा में कई अखाड़े शामिल होते है।उसी प्रकार बच्चा स्वामी के क्षेत्र से भी विशाल यात्राओं को निकाला जायेगा।इन सभी यात्राओं का स्वागत मेला रामनगरिया के सचिव अजीत सिंह एसडीएम,मेला व्यवस्थापक संदीप दीक्षित,मेला कोतवाल महेन्द्र त्रिपाठी द्वारा माला पहनाकर किया गया।यात्राओं की सुरक्षा में पुरुष पुलिस के साथ महिला पुलिस बल भी लगाया गया है।जिससे यात्रा में कोई परेशानी न हो सके।दूसरी तरफ कोई भी अखाड़े का सन्त नाराज न हो जाये उसके लिए सफाई कर्मचारियि ने यात्रा के आगे आगे सुबह से तीन बार झाड़ू लगाकर सफाई की।
रिपोर्ट-दिलीप कटियार,फर्रुखबाद