बहराइच — रिसिया नगर पंचायत में निवर्तमान चेयरमैन पार्टी की उपेक्षा के बाद अपने व्यवहार के बलबूते चुनाव मैदान में हैं। लेकिन अब उन्हें धमकियां मिल रही हैं। रात में चुनावप्रचार के दौरान मोबाइल पर फोन कर निवर्तमान चेयरमैन को धमकाया गया।
चुनाव प्रचार बंद न करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। इस मामले में निवर्तमान चेयरमैन ने एसपी से शिकायत की है। एसपी ने मामले की जांच सर्विलांस टीम को सौंपी है।रिसिया नगर पंचायत में हो रहे निकाय चुनाव में निवर्तमान चेयरमैन राजेश निगम भाजपा के सक्रिय पदाधिकारी थे।
लेकिन इस बार उनका टिकट भाजपा ने काट दिया। इसके चलते राजेश निगम ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा भर दिया। राजेश का कहना है कि पर्चा दाखिल करने के बाद से ही उन्हें निरंतर परेशान किया जा रहा है। राजेश ने बताया कि शनिवार रात 9:28 बजे जब वह रिसिया नगर के मोहल्ला मोहम्मद नगर खोदुआ में गोपालानंद आश्रम के पास लोगों से जनसंपर्क कर रहे थे। उसी समय उनके मोबाइल नंबर 9415759170 पर मोबाइल नंबर 9792687128 से काल आई।
उसने अपना नाम रामनिवास बताते हुए चुनाव प्रचार बंद करने को कहा। राजेश का कहना है कि कारण पूछने पर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए अभद्रता शुरू कर दी। जान से मारने की धमकी भी दी। परेशान निर्दलीय प्रत्याशी ने तत्काल घटना की सूचना एसओ रिसिया को रात में 9:28 बजे दी। इसके बाद थाने पहुंचकर तहरीर लिखी, लेकिन अब तक केस दर्ज नहीं हुआ है। राजेश ने इस मामले में एसपी को अवगत कराया है। पुलिस अधीक्षक जुगुल किशोर का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। सर्विलांस टीम को जांच सौंपी गई है।
रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच