पिता ने सुसराल वालों पर दर्ज कराया था हत्या का मुकदमा, प्रेमी संग दिल्ली में मिली बेटी

न्यूज डेस्क– पुलिस ने जिस युवती की हत्या का मुकदमा दर्ज किया था वह दिल्ली में अपने प्रेमी के साथ सही सलामत मिली है। पुलिस को युवती का पता उसके फेसबुक अकाउंट से मिला है। जिसके बात यह घटना हर किसी की जुबान पर है।

तो वहीं पुलिस ने इस घटना का खुलासा करने का दावा करते हुए युवती के पिता के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। उधर एसपी के सामने पेश हुई युवती ने अपनी पूरी कहानी सुनाई। एसपी वीपी श्रीवास्तव ने बताया कि बाराबंकी जिले के सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम तिलकीपुरवा मजरे लक्ष्बर बजहा निवासी हरिप्रसाद ने अपनी बेटी रुबी उर्फ खुशबू के 20 नवंबर 2017 को ससुराल से गायब हो गई थी। जिसके बाद हरिप्रसाद ने रुबी के पति, सास व सुसर के खिलाफ युवती की दहेज के लिए हत्या कर शव गायब करने का मुकदमा दर्ज कराया था।

इस मामले की विवेचना कर रहे सीओ सदर राजेश यादव ने जब सर्विलांस सेल की मदद से जांच की तो पता लगा कि जिस युवती की हत्या का मुकदमा दर्ज है वह अपना फेसबुक एकाउंट चला रही है। इस बीच पुलिस ने जांच की तो युवती दिल्ली में अपने प्रेमी रामू निवासी ग्राम किरयारा थाना पसगवां जनपद लखीमपुर खीरी के साथ मिली।

युवती ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह 31 मई 2017 को अपने मायके से प्रेमी रामू के साथ उसके घर चली गई थी। इसके बाद 26 अगस्त को उन दोनों ने विवाह कर लिया और अब उसके साथ दिल्ली में रहती है।

एसपी ने बताया कि युवती के पिता ने पुलिस व कोर्ट को गुमराह करते हुए बेटी की दहेज हत्या का फर्जी मुकदमा दर्ज कराया है जिसके चलते उसके खिलाफ धारा 182 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद युवती अपने प्रेमी के साथ उसके घर चली गई है। 

Comments (0)
Add Comment