यूपी पुलिस ने शादी समारोह या किसी भी तरह के सार्वजनिक आयोजन में हर्ष फायरिंग और हथियारों के खुले प्रदर्शन पर रोक लगा रखी है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस अफसरों को इस संबंध में दिशा-निर्देश भी जारी हो चुके हैं। फिर भी हर्ष फायरिंग थमने का नाम नहीं ले रही है।
यह भी पढ़ें-छात्र की बेरहमी से हत्या, दरिंदो ने गुप्तांग काटकर शव को पेड़ से लटकाया
निर्देश में इस तरह की हर्ष फायरिंग सामने आने पर क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक को जिम्मेदार ठहराने की बात कही गई है, फिर भी ये आदेश जनपद फ़तेहपुर में बेअसर होता दिख रहा है।
जानकारी के अनुसार जनपद के ललौली थाना क्षेत्र के दतौली गाव में एक शादी के तिलक समारोह में कई राउंड हर्ष फायरिंग हुई है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पीछे खड़ा व्यक्ति एक अवैध असलहा भी लिए दिख रहा है। खुलेआम इस तरह अवैध असलहा का प्रदर्शन दबंग मानसिकता को प्रदर्शित करता है।
पर देखने वाली बात ये होगी कि वीडियो वायरल होने पर अब क्षेत्रीय पुलिस की भूमिका क्या रहेगी ? और वह क्या कार्यवाही करती है और किस तरह इस पर अंकुश लगाती है ? वहीं हर्ष फायरिंग पर अंकुश लगाने में लापरवाही करना किसी बड़ी दुर्घटना को दावत दे सकता है। क्योंकि वायरल वीडियो में भीड़ के साथ मासूम भी घूमते दिख रहे है।