फतेहपुरः खाद्यान्न घोटाले में 8 पर चला डीएम का डंडा,12 कोटेदार थे जांच के घेरे में

फतेहपुर–यूपी के 45 जिलों में हुए खाद्यान घोटाले के बाद जहां प्रदेश सरकार ने एसटीएफ को जांच सौंप दी है वहीं जिले स्तर में भी जांच की जा रही है। फतेहपुर जिले के डीएम द्वारा भी जांच कराई गई जिसमे घोटाले का मामले सामने आया है ।

डीएम ने 8 कोटेदारों के ऊपर मुकदमा दर्ज कराकर कोटा रद्द कर दिया है । वहीं अभी भी 4 कोटेदार जांच के घेरे में हैं।  डीएम ने इस जांच के लिए 12 सदस्यीय टीम गठित की थी । जांच के बाद टीम ने 8 कोटेदारो पर इस पूरे मामले में संलिप्त पाया और अभी भी 4 कोटेदारों के ऊपर जांच की कार्यवाही चल रही है। यह सारे कोटेदार ग्राहकों का आधार कार्ड हैक कर सरकार के खाद्यानों को चुना लगाने का काम करते थे । 

वहीँ इस मामले में डीएम आंजनेय सिंह ने बताया की इस मामले  की जांच के लिए 12 सदस्यीय टीम गठित की गयी थी। जांच के बाद टीम ने 8 कोटेदारो पर इस पूरे मामले में संलिप्त पाया और अभी भी 4 कोटेदारों के ऊपर जांच की कार्यवाही चल रही है।

(रिपोर्ट-नितेश श्रीवास्तव, फतेहपुर)

Comments (0)
Add Comment