जालौन — उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में बुधवार सुबह तड़के एक भीषण सड़क हादसे में पांच लगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. बताया जा रहा है कि हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने डिवाइडर पर खड़े 8 लोगों को रौंद दिया.
जिसमे 4 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक की मौत अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में हो गई. जबकि तीन लोगों को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
दरअसल डकोर गांव से 8 सदस्य बोलेरो गाड़ी से कानपुर के बिठूर में स्नान करने के लिए जा रहे थे. रास्ते में हाईवे पर बोलेरो गाड़ी का टायर फट गया. ड्राइवर ने डिवाइडर के किनारे टायर बदलने का काम शुरू किया. इस बीच गाड़ी में बैठे सभी लोग गाड़ी से उतरकर डिवाइडर पर खड़े हो गए. इतनी देर में झांसी की ओर से आ रहे ट्रक ने बोलेरो को बचाने के चक्कर में ट्रक डिवाइडर पर चढ़ा दिया. जिससे डिवाइडर पर खड़े 8 लोग ट्रक की चपेट में आ गए. 4 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.वही सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. लेकिन घायलों की नाज़ुक हालत देख डॉक्टरों ने झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए सभी को रेफर कर दिया.