यात्रियों से भरी तेज रफ्तार बस ट्रक से टकराई,मचा कोहराम

बहराइच — दिल्ली से यात्रियों को लेकर आ रही एक निजी बस मटिहामोड़ के निकट बोलेरो को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गई। तेज रफ्तार बस सामने से आ रही ट्रक से जाकर भिड़ गई।

जिससे बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बस में सवार १५ यात्री घायल हो गए। घायलों को नानपारा सीएचसी लेकर आयी।  हादसे के बाद बस और ट्रक के चालक फरार हो गए हैं। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। दिल्ली से बहराइच के लिए रोडवेज बस के साथ ही निजी बसों का भी संचालन होता है। दिल्ली से यात्रियों को लेकर बुधवार सुबह निजी बस संख्या यूपी 15 सीटी 7295 लखीमपुर से होते हुए नानपारा की ओर आ रही थी।

दरअसल मोतीपुर थाना क्षेत्र के मटिहामोड़ के निकट सड़क के किनारे एक बोलेरो खड़ी हुई थी। जिसको बचाने के लिए बस के चालक ने स्टेयरिंग घुमाते हुए कट मारा, लेकिन बस हाईवे पर सामने से आ रही एक ट्रक में जा भिड़ी। ट्रक से भिड़ंत होते ही पूरी बस में चीख पुकार मच गयी। बस में सवार नानपारा के अमरइया निवासी माया देवी (35), नानपारा के टेपरी निवासी हिदायत अली (32), पयागपुर के कांधीकुइयां निवासी शीषमणि तिवारी (20), नानपारा के टेपरी निवासी सैफुद्दीन (30), गोंडा जिले मोतीगंज थाना अंतर्गत बोरहा निवासी राधा (30), श्रावस्ती के सोनवा गोहापुर निवासी बाबादीन (50), रिसिया के कमलाजोत निवासी संतोष कुमार (35), गोंडा के बोरहा निवासी संतोष वर्मा (36), गौड़ निवासी वसीम (20), पयागपुर के कांधीकुइयां निवासी त्रिवेणी तिवारी (35) समेत करीब 15 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलने पर मोतीपुर के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा व उपजिलाधिकारी बाबूराम मौके पर पहुंच गए। घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा में भर्ती कराया गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि हादसे के बाद बस और ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। अभी किसी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर जांच की जाएगी।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच) 

Comments (0)
Add Comment