फर्रुखाबाद में ‘यूपी समाचार’ की खबर का बड़ा असर, DM ने लिया संज्ञान

फर्रुखाबाद–फर्रुखाबाद में यूपी समाचार की खबर का बड़ा असर हुआ है। गांव सुंदरपुर कटरी पानी से पूर्णरूप से डूबा हुआ है।गलियों में घुटनो से पानी बह रहा है। गांव में गंदकी से लोगो के पैर खराब हो रहे है।

कोई भी डॉक्टर की टीम अभी तक गांव नही पहुंची थी। तब यूपी समाचार ने प्रमुखता से इस खबर को चलाया था। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने खबर का सज्ञान लेकर नगला कछुआ गाड़ा,नगला दुर्ग  व  सुंदरपुर कटरी  क्षेत्र का दौरा किया । गांव के लोगो से जानकारी ली । उन गांवों में मोमबत्ती,माचिस,खाने पीने और जरुरी सामान उपलब्ध करने के आदेश दिए ।

आपको बताते चले यूपी समाचार ने मुख्यालय से मात्र 30 किलोमीटर दूर सुंदरपुर कटरी गांव पर खबर चलाई थी । लगभग 15 दिनों से स्थित ज्यादा खराब होने से लोग परेशान है गांव में रहने के लिए भी आफत बनी हुई है। डीएम मोनिका रानी ने बताया कि सुंदरपुर कटरी  क्षेत्र का का दौरा किया है जिससे सम्पर्क मार्ग क्षति ग्रस्त हुआ है।जो फसले है जिसमे धान की फसल लगाई जा रही है।उसका सर्वे कृषि विभाग व सिचाई द्वारा की जा रही है।सर्वे रिपोर्ट आने पर जिसका जितना नुकसान हुआ है।वह किसानों को दिया जायेगा।उसके बाद उन्होंने जिन जिन कर्मचारियों की उन क्षेत्रों में ड्यूटी लगाई है यदि उनकी कोई शिकायत या काम मे लापरवाही मिलती है तो उसके खिलाफ कार्यवाही करने को कहा है।

(रिपोर्ट -दिलीप कटियार , फर्रुखाबाद )

 

Comments (0)
Add Comment