फतेहपुर–खागा व्यापार मण्डल अध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ल द्वारा चलाई जा रही स्कूलों में फीस न वसूली व एनसीआरटी की पुस्तकों को स्कूलों में पढाई जाने को लेकर चल रही मुहिम में आज तहसील परिषर में किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंह चौहान ने समर्थन किया |
यह भी पढ़ें-देश में लॉकडाउन बढ़ेगा या नहीं, मुख्यमंत्रियों से चर्चा में पीएम मोदी ने दिए संकेत
बताया इस सम्बन्ध में विभागीय उच्चाधिकारियों से बात कर लाॅकडाउन के दौरान फीस व प्रवेश शुल्क ,बस का किराया विद्यालयों द्वारा न लिया जाय एवम सरकार द्वारा एन सी आर ई आर टी की सस्ती किताबों को विद्यालयों में लागू करें | जिससे इस लाॅकडाउन मे परेशान अभिवावकों को राहत मिले।अगर ऐसा नही हुआ तो अधिकारियों का घेराव किया जायेगा और पूरे प्रदेश में ये लड़ाई लड़ी जाएगी | किसान यूनियन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने सभी अभिवावकों से अपील किया है जब तक इस सम्बंध में कोई निर्णय न हो कोई भी फीस न जमा करे व किताबे अभी न खरीदें।