किसानों ने अपने घर बचाने के लिए डीएम का किया घेराव

फर्रुखाबाद–फर्रुखाबाद में पहले गंगा के बाढ़ का पानी से नुकसान और अब पानी कम होने से कटान होने से नुकसान हो रहा है। फर्रुखाबाद के विकास खण्ड राजेपुर क्षेत्र के गांव हरसिंहपुर कायस्थ जो गंगा के किनारे बसा हुआ है।यह गांव विकास से कोसो दूर है।

अभी कुछ समय पहले यह गांव पूरी तरह बाढ़ के पानी से भरा रहा जिससे तीन महीने लगातार गांव का जीवन एक नरक बनकर रहे गया था। तहसील अमृतपुर क्षेत्र के गांव हरसिंहपुर कायस्थ की जमीन गंगा के कटान में कट चुकी है लेकिन कटान अभी भी जारी है।जिसको लेकर किसानों ने डीएम से लेकर सभी नेताओं की चौखट के चक्कर लगा चुके लेकिन उनकी परेशानी का समाधान नही किया गया जिससे परेशान होकर कलेक्ट्रेट में धरना देने पर मजबूर हो गए है।

ग्रामीणों ने सर्वोदय मण्डल के नेता लक्ष्मण सिंह के साथ डीएम कार्यालय पहुंच कर डीएम मोनिका रानी से गांव के निरीक्षण के लिए कहा लेकिन डीएम ने उनको तबज्जो नही दिया है।जिस कारण ग्रामीण नाराज हो गए उन्होंने जबतक तटबन्ध बनाने के आदेश जारी नही होते उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।इस प्रदर्शन से जिला प्रसाशन की पोल खोलकर रख दी है।वही सिचाई विभाग भी कटान रोकने के नाम पर सरकारी पैसो का दुरुपयोग कर रहा है।

(रिपोर्ट – दिलीप कटियार,फर्रुखाबाद ) 

Comments (0)
Add Comment