फर्रुखाबाद– जिले में पहली अधिकारियो के साथ बैठक करने पहुंचे राज्य सूचना आयुक्त विजय शंकर की गाड़ी कलेक्ट्रेट में पहुंची आलू की फसल से परेशान किसानों ने सड़े हुए आलू उनकी गाड़ी के फेक दिए। लेकिन वह किसानों की इस हरकत को नजर अंदाज करते हुए सभागार के अंदर प्रवेश कर गए।
किसानों के साथ पहुंचे लक्ष्मण सिंह ने कहा कि जो गरीब किसान है, उनको सरकार द्वारा जमीन के पट्टे दिए गए थे।लेकिन आज तक उनकी उस जमीन पर दबंग लोग अपना कब्जा किये हुए है।जिसको लेकर जिलाधिकारी से कई बार शिकायत करने के बाबजूद उनको खाली नही कराया गया है। किसानों को आलू का उचित मूल्य न मिलने के कारण उन किसानों ने कोल्ड का किराया भी नही दे पाया क्योकि 120 रुपया किराया उसके बाद 20 रूपये पैकेट भाड़ा उस आलू के पैकेट की बाजार में कीमत 100 रूपये थी जिस कारण उन्होंने कोल्ड से आलू नही उठाया। वह कोल्ड में सड़ने लगा उसके बाद कोल्ड मालिको ने कोल्ड खाली करने के लिए सड़को के किनारे फिकबा दिया था। जिस कारण बहुत अधिक बदबू मार्गो में फैल रही है। जब आयुक्त की गाड़ी के आगे फेके गये आलूओं के बारे में अधिकारियो से बात करनी चाही तो सभी ने बोलने से मना कर दिया है।
रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रुखाबाद