विधानसभा के बाहर किसानों ने फेंके आलू !

लखनऊ– शनिवार सुबह-सुबह विधानसभा के सामने सड़क पर इतनी ज्यादा मात्रा में आलू देखकर पुलिस व प्रशासन महकमे में हड़कंप मच गया। उत्तर प्रदेश विधानसभा के सामने आज तड़के आलू फेंककर किसानों ने अपना विरोध दर्ज कराया।

कड़के की ठंड के बावजूद किसानों ने तड़के करीब 4 बजे विधानभवन के सामने, हजरतगंज, राजभवन के सामने और कुछ अन्य मार्गों पर आलू फेंककर सरकार की नीतियों के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया। इसके बाद शनिवार सुबह-सुबह सड़क पर इतनी ज्यादा मात्रा में आलू देखकर पुलिस व प्रशासन महकमे में हड़कंप मच गया। कार्रवाई के डर से अधिकारी खुद से आलू उठवा रहे हैं। कई आलू वाहनों से दबकर खराब हो गए। किसानों का कहना है कि आलू का लागत मूल्य ही नहीं निकल पा रहा है, ऐसे में किसानों के सामने बड़ी समस्या उठ खड़ हुई है। 

किसानों को इस समय प्रति किलो आलू की कीमत 4 रुपए मिल रही है जबकि उनकी मांग है कि कम से कम 10 रुपए प्रति किलो आलू के दाम मिले। बताया जा रहा है कि नाराज किसान रात भर आलू फेंकते रहे।

 

Comments (0)
Add Comment