लखनऊ — प्रदेश में बिजली की बढ़ी दरों को वापस लेने समेत विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने बुधवार को लखनऊ में मंडलायुक्त कार्यालय का घेराव किया.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में बिजली की बढी दरों को लेकर किसान यूनियन ने जमकर प्रदर्शन किया।इस प्रदर्शन में लखनऊ मंडल से सैंकड़ों की संख्या में किसान जुटे.वहीं यूनियन अध्यक्ष हरिनाम सिंह वर्मा ने कहा कि सरकार ने बिजली के दामों में दोगुने से अधिक वृद्धि करके किसानों की कमर तोड़ दी है. यूनियन ने बिजली की दरों को वापस लेने के साथ ही किसानों के लंबित मुआवजे का भुगतान कराने, आवारा पशुओं से फसल को हो रहे नुकसान से बचाने के लिए तत्काल गौशाला स्थापित कराने की भी मांग रखी है.
किसानों का कहना है कि हर महीने की 27 तारीख को जिलाधिकारियों के साथ मंडलायुक्त की अध्यक्षता में बैठक कराई जाए. बीज माफियाओं से किसानों को बचाने के लिए कमेटी का गठन हो. साथ ही गन्ने का रेट 450 रुपये प्रति कुंतल दिया जाए.यहीं नहीं यूनियन ने कहा कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.