महोबा — मार्च के महीने में अग्निकांड का दौर भी शुरू हो गया है। इसी क्रम में महोबा के मझलवारा गांव में अज्ञात कारणों से हुए भीषण अग्निकांड के चलते एक किसान का घर पूरी तरह जलकर राख हो गया। घर मे रखा घरेलू सामान सहित फसल और अनाज जलकर बर्बाद हो गया।
इस अग्निकांड से पूरा परिवार सड़क पर आ गया है। सूचना मिलते ही एसडीएम सदर और लेखपाल भी मौके पर पहुंच गए,लेकिन मदद के नाम पर आश्वासन और जांच की बात कहकर चले गए।जबकि अग्निकांड से पीड़ित परिवार दाने-दाने को मोहताज हो गया है।
महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मझलवारा में रहने वाला किसान रामेश्वर साहू अपने परिवार को पालने के लिए बटाई की जमीन जोतता है। पाँच सदस्यों के परिवार को पालने के लिए गरीब किसान साहूकारों का कर्ज भी लिए है लेकिन उस पर अग्निकांड का ऐसा कहर टूटा की पूरा परिवार सड़क पर आ गया।
दरअसल रामेश्वर साहू जब घर के बाहर था तभी अचानक अज्ञात कारणों के चलते घर मे आग लग गयी। इससे पहले कोई कुछ समझ पाता आग की लपटों में पूरा घर घिर गया। परिवार के सदस्य अपनी जान बचाकर घर से बाहर निकल आये लेकिन घर मे रखा घरेलू सामान और खेत से लाई गई उरद की फसल, अनाज, मूंगफली सहित अन्य घरेलू उपकरण जलकर खाक हो गए। पूरा घर जल जाने से साहू परिवार भुखमरी की दहलीज पर खड़ा हो गया है।
ग्राम प्रधान द्वारा सूचना दिए जाने पर क्षेत्र का लेखपाल, सदर एसडीएम और समाजसेवी फरीदा बेगम भी मौके पर पहुंच गईं, एसडीएम ने नुकसान का जायजा लेकर मदद की बात कही है लेकिन प्रशासन द्वारा परिवार को तत्काल कोई मदद नही दी गयी ! जबकि परिवार के पास खाने पीने का कोई सामान नही बचा है ! जिसको लेकर लोगों ने नाराजगी जताई है।
(रिपोर्ट-तेज प्रताप सिंह, महोबा)