बहराइच–क्षेत्र के किसानों को किसान सम्मान निधि योजना के तहत उनके खाते में प्रथम किश्त दो हजार भेजी तो गई, लेकिन फिर उसे वापस ले लिया गया। इससे किसान अपने को ठगा महसूस कर रहा है ।
किसान ने शाखा प्रबंधक से शिकायत की है। शाखा प्रबंधक का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। किसानों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार की ओर से हाल ही में किसान सम्मान निधि योजना शुरू की गई है। जिसके तहत किसानों को वार्षिक छह हजार रुपये सहायता मिलनी है। प्रथम सहायता किश्त दो हजार रुपये किसानों के खाते में भेजी जा चुकी है। लेकिन पयागपुर क्षेत्र में कई किसान ऐसे हैं, जिनके खाते में दो हजार रुपया पहुंचा, लेकिन दो दिन बाद रुपये को शासन को वापस कर दिया गया।
महरौली सहसरावां निवासी किसान निबरू पुत्र रामसुख ने कहा कि उसका खाता सेंट्रल बैंक पयागपुर में है। खाते में सम्मान निधि के तहत 24 फरवरी को दो हजार रुपये आया था। जबकि 25 फरवरी को पैसा पुन: वापस चला गया।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच )