ठंड से बचने को कमरे में जलाई थी अंगीठी, मौत की नींद सो गया पूरा परिवार…

प्रदेश में एक दर्दनाक मामला सामने आया है, यहां बंद कमरे में अंगीठी जलाकर सोना एक परिवार के लिए जानलेवा साबित हुआ है।

दरअसल दिल्ली से सटे फरीदाबाद में ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर सो रहे एक ही परिवार के तीन सदस्यों की दम घुटने से मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें..दबिश देने पहुंची पुलिस पर फायरिंग, सिपाही को लगी गोली, गुस्साई पुलिस तीन बदमाशों को मारी गोली…

2 साल के मासूम समेत तीन की मौत

मिली जानकारी के मुताबिक फरीदाबाद के थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के ओम एंक्लेव की राजीव कॉलोनी में मंगलवार रात सर्दी से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर सो रहे एक ही परिवार के तीन लोगों की दम घुटने से मौत हो गई।

मृतकों में पति-पत्नी और 2 साल का मासूम बच्चा शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सेक्टर-58 थाना पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए बीके अस्पताल भेज दिया है।

घटना और मृतकों के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस घटनास्थल की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी।

बंद कमरे में काभी न करें ये काम

दरअसल अंगीठी में इस्तेमाल होने वाले कोयले या लकड़ी के जलने से कॉर्बन मोनोऑक्साइड के अलावा कई जहरीली गैसें निकलती हैं, जो जानलेवा साबित हो सकती हैं। अंगीठी ही नहीं, इस तरह का खतरा रूम हीटर से भी हो सकता है।

अगर आप हीटर का प्रयोग करते हैं, तो कमरे में एक बाल्टी पानी रखें, जिससे कुछ हद तक नमी बनी रहे। हीटर, ब्लोअर या अंगीठी जलाते समय कमरे को पूरी तरह से बंद नहीं करना चाहिए। गर्मी से धीरे-धीरे कमरे का ऑक्सीजन खत्म हो जाता है और कार्बन मोनोऑक्साइड ज्यादा होने लगता है।

ये भी पढ़ें..सरकार का बड़ा फैसलाः पुलिस विभाग में सिपाही-दारोगा के पदों पर अब किन्नरों की होगी सीधी नियुक्ति

ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

colddeath due to suffocationFaridabad Newshindi newsThree people diedthree people died of a familyअंगीठीएक परिवार के तीन लोगों की मौततीन लोगों की मौतदम घुटने से मौतफरीदाबाद न्यूजयूपी समाचारसर्दी
Comments (0)
Add Comment