‘फानी’ की दस्तक: कानपुर में 926 मकान खाली करने के आदेश

कानपुर–भारत के तटीय क्षेत्रों में चक्रवाती तूफ़ान फ़ानी जमकर कहर बरपा रहा है। कण शाम को उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में भी इस विनाशकारी तूफ़ान ने दस्तक दे दी है , जिसके बाद अब कानपुर में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। 

अलर्ट जारी होने के बाद कानपुर जिला प्रशासन भी सजग हो गया है। वहीं, कानपुर नगर निगम ने 926 जर्जर मकानों को खाली करने के आदेश दिए है। प्रशासन ने लोगों की मदद के लिए कानपुर में एक कंट्रोल रूम भी स्थापित कर दिया। साथ ही एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है।

यूपी पहुंचा ‘फानी’, आकाशीय बिजली गिरने से चार की मौत

वन, सिंचाई पशु पालन, पुलिस और फायर जैसे विभागों को अलर्ट मोड पर कर दिया गया है। सिविल डिफेंस के वॉलिंटियर की फौज किसी भी आपदा से जूझने के लिये तैयार है। एनडीआरएफ से जरूरी टिप्स भी लिए जा रहे है। वहीं, बिजली विभाग ने अपने इंजीनियरों से बोल दिया है कि तेज हवा शुरू होते ही बिजली आपूर्ति बंद कर दें।

बता दें चंदौली जिले में गुरुवार देर शाम आई तेज आंधी और बारिश ने भारी तबाही मचाई। यहां बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया।

Comments (0)
Add Comment