एटा–शहर में तीन माह पूर्व हुए दिनदहाड़े चर्चित सानू हत्याकांड मामले का पुलिस ने आज खुलासा करते हुए 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है।
पूरा मामला थाना कोतवाली नगर पुलिस क्षेत्र का है। आज कोतवाली नगर पुलिस को उस समय सफलता मिली जब स्टेट बैंक के समीप पुलिस ने इसको धर दबोचा। करीब तीन माह पूर्व हुये सानू हत्याकांड का वाॅछित 25000/ रुपये का इनामिया अभियुक्त चाॅद मोहम्मद उर्फ चन्दा को गिरफ्तार कर लिया है। वही अभियुक्त की निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में हत्या की घटना में फरार चल रहे 25000 का इनामिया अभियुक्त चाॅद मोहम्मद को गिरफ्तार किया।
25 मई 2019 को वादी फरीद पुत्र शरीफ निवासी मोहल्ला किदवई नगर थाना कोतवाली नगर एटा द्वारा थाना कोतवाली नगर सूचना दी गयी कि दिनांक 25 मई 2019 को शाम नसरुद्दीन, नईम, चाॅद मोहम्मद, फरहा, नाजमा तथा बाबू निवासीगण इस्लाम नगर, थाना कोतवाली नगर एटा ने वादी के पुत्र सानू की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी है। इस सूचना पर थाना कोतवाली नगर पर मुक़द्दामा लिखा गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर को निर्देशित किया गया।
थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर उक्त घटना में लम्बे समय से फरार चल रहे 25000 रुपये के इनामिया अभियुक्त चाॅद मोहम्मद को भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा, कचहरी रोड के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)