मशहूर गोल्फर ज्योति रंधावा शिकार करते हुए गिरफ्तार !

बहराइच– कतर्निया संरक्षित क्षेत्र के खपरिया वन चौकी के पास से शिकार करते हुये दो लोगो को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार किए गये लोगों में मशहूर गोल्फर जोतिन्दर रंधावा उर्फ ज्योति है। जबकि उनके साथ मौजूद उनका दोस्त सेना में जवान रह चुका है जिसका कोर्टमार्शल हुआ था । 

इनके पास से एक रायफल , शिकार किये गये जंगली मुर्गे व सुवर के साथ ही सांभर की खाले बरामद हुई है । इनके खिलाफ वन्य जीव अधिनियम के तहत मुक़दमा दर्जकर जेल भेजा जा रहा है । देश के मशहूर गोल्फर ज्योति रंधावा का माेतीपुर थाना क्षेत्र के नानपारा-लखीमपुर हाइवे से सटे खड़िया गांव में फार्म हाउस है। अक्सर वो अपने साथियों के साथ फार्म हाउस में आकर ठहरते है। मंगलवार को वह अपने फार्म हाउस पर आए थे। बुधवार की सुबह वो अपने दोस्त महेश विराजदर के साथ शिकार के लिए निजी वाहन से कतर्निया जंगल में शिकार करके अपने फार्म हाउस पर लौट रहे थे।

इसी दौरान खपरिया वन चौकी पर र्तैनात वनकर्मियाें ने उन्हे रोका। साथ ही इसकी सूचना एसपीटीएफ फोर्स काे दी गई। टीम के पहुंचने पर वाहन की तलाशी ली गई तो वाहन से कई जंगली मुर्गे व सुअर , सांभर की खाल बरामद हुई । दोनों लोगो को रेंज कार्यालय में लाकर पूछताछ की जा रही है ।

डीएफओ ज्ञान प्रकाश  सिंह ने बताया कि इनके पास से जीरो प्वाइंट 22 की रायफल, 80 कारतूस, जंगली मुर्गा व सांभर की खाल बरामद हुई है। वन्य जीव अधिनियम के तहत मुक़दमा दर्जकर दोनों को जेल भेजा जा रहा है ।

(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच ) 

Comments (0)
Add Comment