प्रतापगढ़- कैंसर की बीमारी ने युवक को अपने गिरफ्त में लिया तो परिवार पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा। बीमारी की वजह से रोजी रोटी बंद हुई तो परिवार भुखमरी के कगार पर खड़ा हो गया। जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे शख्स के सामने कैंसर से खुद को बचाने की चुनौती है तो वहीं दूसरी तरफ परिवार को भुखमरी से बचाने की जिम्मेदारी भी।लालगंज तहसील के संडवाखास गांव के रहने वाले विद्याशंकर कैंसर रोग से पीड़ित हैं।
इलाज के लिए पैसो का अभाव तो है ही साथ ही परिवार अब एक वक्त के खाने का भी मोहताज है। इस परिवार को अब तक किसी सरकारी योजना से कोई भी मदद नही मिली है। समाज की सेवा करने का दावा करने वाले एनजीओ, ट्रस्ट और तथाकथित समाजसेवियों ने भी मदद के लिए हाथ नहीं बढ़ाया।
कड़ाके की ठण्ड में झोपड़ी में रहने को मजबूर पीड़ित और उसके परिवार की मदद के लिए रिश्तेदारों ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं। पिता के इलाज और परिवार को भुखमरी से बचाने के लिए पीड़ित के बेटे ने मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाई है।जब कि जिलाधिकारी शम्भू कुमार का कहना है कि पीड़ित के इलाज के लिए पूरी मदद कर परिवार को पीएम आवास योजना के तहत आवास दिया जायेगा।