डॉक्टर की लापरवाही से गयी मासूम की जान, परिजनों ने किया हंगामा

डॉक्टरों की कारगुजारी से इस पवित्र पेशे की छवि लगातार खराब होती जा रही है .

बहराइच–एक तरफ जहां डॉक्टर को धरती का भगवान कहा जाता है तो वही दूसरी और प्राइवेट नर्सिंग होम व वहां तैनात डॉक्टरों की कारगुजारी से इस पवित्र पेशे की छवि लगातार खराब होती जा रही है ।

ताजा मामला जनपद बहराइच का है, जहां पर बुखार से पीड़ित सात साल की मासूम को परिजन इलाज के लिये जिला अस्पताल लेकर आये थे लेकिन वहां पर हालत खराब होने पर वो उसे लेकर एक प्राइवेट नर्सिंग होम में ले लाये जहां पर इलाज से पहले ही परिजनों से एक लाख रुपये जमा कराने के बाद भी मासूम का सही से इलाज नही किया जिससे मासूम की मौत हो गयी । परिजनों ने नर्सिंग होम व डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुये सड़क जाम कर दिया । सड़क जाम व हंगामे की सूचना पर नगर क्षेत्राधिकारी व नगर मजिस्ट्रेट ने मौके पर पहुंच परिजनों को कार्यवाही का आश्वाशन देकर शांत कराया । नगर मजिस्ट्रेट ने बताया की परिजनों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ लापरवाही का  मामला दर्ज करने के निर्देश देने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है । रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी ।

बौंडी इलाके के रहने वाले कमलाकांत मिश्रा ने बताया की उनकी बेटी संध्या मिश्रा उम्र सात साल को दो दिन पूर्व तेज बुखार आने पर उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे थे । जहाँ  पर हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उसे कही अन्य जगह पर इलाज कराने की सलाह दी । जिसके बाद परिजन मासूम को लेकर डिगीहा इलाके में स्थित लखनऊ गोल्डन नर्सिंग होम पहुंचे जहां पर डॉक्टर ने हालत काफी खराब होने का हवाला देते हुये तुरंत एक लाख रुपये जमा करा इलाज शुरू किया लेकिन मासूम की मौत हो गयी। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुये हंगामा शुरू कर दिया ।

हंगामे की सूचना पर नगर क्षेत्राधिकारी टी एन दुबे व नगर मजिस्ट्रेट पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे व पीड़ित परिवार को कार्यवाही का भरोसा दिलाते हुये शांत कराया । नगर मजिस्ट्रेट ने बताया की परिजनों ने नर्सिंग होम व डॉक्टर पर पैसे लेने के बाद भी इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है । पीड़ित परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज करने के आदेश देने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है । रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी ।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

family members created uproar
Comments (0)
Add Comment