आग से 6 परिवारों की गृहस्थी खाक

फर्रुखाबाद–फर्रुखाबाद के थाना अमृतपुर क्षेत्र में चूल्हे की चिंगारी से लगी आग ने 6 परिवारों  के मकान जलाकर राख कर दिए हैं ।इन परिवारों के पास खाने पीने के लिए कोई वस्तु नही बची है और ना ही ओढ़ने बिछाने के कपड़े ही शेष रह गए हैं। आग ने सब कुछ राख कर दिया है । 

विडंबना यह है कि इन परिवारो ने रामगंगा के कटान से परेशान होकर इस स्थान पर अपना बसेरा बनाया था,लेकिन दैवी आपदा ने यहां भी कहर बरपा कर गरीबो के मुंह का निवाला छीन लिया है। हालांकि तहसीलदार राजू कुमार मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं। तहसीलदार राजू कुमार ने मन ग्राम अलाद पुर भटौली गंगा रामगंगा में आए सैलाब ने बर्बाद कर दिया था । सैलाब से तबाह हुए 6 परिवार गांव के किनारे बस गए। आज शिवरतन के घर में दोपहर का खाना बन रहा था उसी समय चूल्हे की चिंगारी से आग लग गई। आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि मनोज, अनिल, सुशील, सुधीर और दयाराम की झोपड़ियां को अपनी चपेट में ले लिया और देखते देखते सभी को जलाकर राख कर दिया। 

इन झोपड़ियों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया शिव रतन सिंह ने बताया कि अग्नि पीड़ितों के पास अब ना खाने के लिए कोई सामान बचा है और ना ओढ़ने बिछाने के कपड़े ही शेष रह गए हैं । तपती दोपहर में अग्नि पीड़ित खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गए हैं।

(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)

Comments (0)
Add Comment