बहराइच–फेसबुक पर मोहम्मद पैगंबर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर हिंदू युवा वाहिनी प्रभारी समेत बारह लोगों पर फखरपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच शुरु कर दी गई है। उधर हिंदू युवा प्रभारी ने इसे संगठन को बदनाम करने की साजिश बताया है।
थाना फखरपुर के घासीपुर निवासी इमरान ने फेसबुक पर मोहम्मद पैगंबर को लेकर एक पोस्ट देखी थी। पोस्ट देखने के बाद उसने आसपास के कुछ लोगों को दिखाया। जिस पर पोस्ट और उसमें किए गए कमेंट को देखकर लोगों में आक्रोश फैल गया। इसकी शिकायत पुलिस से की गई। डीएम और एसपी को भी इसकी जानकारी दी गई। अधिकारियों के निर्देश के बाद इमरान ने थाने में तहरीर दी। जिसमें बताया है कि मोहम्मद पैगंबर के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गयी है। जिससे सभी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। पुलिस ने अधिकारियों के निर्देश के बाद हिंदू युवा वाहिनी के ब्लाक प्रभारी सुभाष दीक्षित, प्रिंस मौर्य, प्रकाश गुप्ता, आलोक सिंह, ओम प्रकाश, ठाकुर रमन सिंह, पंडित सूरज दीक्षित, अमित चौरसिया, आनंद निगम, अभिषेक, आरजू सिंह व आकाश शुक्ला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
एसओ कपिलदेव चौधरी ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर फेसबुक पर पोस्ट एवं उस पर टिप्पणी करने वालों के खिलाफ धारा 153 आईपीसी 66 आईटी एक्ट दंगा फैलाने और माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर हिंदू युवा वाहिनी के ब्लाक प्रभारी सुभाष दीक्षित ने बताया कि दंगा फसाद जैसी कोई टिप्पणी नहीं की गई है। पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर संगठन को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।