लगातार उजागर हो रहे है फर्जी दस्तावेजों पर शिक्षा विभाग में नौकरी के मामले

जांच अगर जारी रही तो अभी तमाम फर्जी शिक्षक जद में आएंगे

गत माह तीन शिक्षकों के फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी करने पर मुकदमा दर्ज करने के साथ ही वेतन की रिकवरी का आदेश जारी हो चुका है।

यह भी पढ़ें –बस हाईजैक को लेकर अखिलेश ने योगी सरकार पर कसा तंज

अब प्रतापगढ़ जिले में 17 फर्जी शिक्षकों के नए मामले सामने आए है इन पर बीएसए अशोक सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है। बीएसए ने बताया कि फर्जी डिग्री लगाकर ये 17 लोग नौकरी कर रहे थे जिनका सत्यापन कराने पर दस्तावेज फर्जी पाए गए है।

जांच अगर जारी रही तो अभी तमाम फर्जी शिक्षक जद में आएंगे, इस खुलासे के बाद शिक्षकों के साथ ही शिक्षा विभाग के कर्मचारियों में भी हड़कंप मच गया है।

बड़ा सवाल ये है कि अब तक बीस फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी हथियाने वाले शिक्षकों पर तो गाज गिर चुकी है इस फर्जीवाड़े को लेकर विभागीय कर्मचारियों की सांठगांठ पर कब और क्या कार्यवाई होगी, या फिर इस सबके पीछे काम करने वाले कर्मचारियों को बचाने में कामयाब होंगे नौकरी दिलाने वाले माफिया। ये फिलहाल समय ही बताएगा की असल गुनहगारों पर कार्यवाई होगी या उन्हें बख्स दिया जाएगा।

(रिपोर्ट – मनोज त्रिपाठी , प्रतापगढ़ )

departmentdisclosureeducationfakeopenvacancy
Comments (0)
Add Comment