बहराइच–आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में नकली शराब फैक्ट्री का खुलासा हुआ है। आबकारी विभाग को सूचना मिली थी की थाना दरगाह शरीफ मोहल्ला बक्शीपुरा में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री संचालित हो रही है ।
जिसके बाद पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने मौके पर छापेमारी की । जहाँ से 75 हजार नकली होलोग्राम व 40 हजार देसी व विदेशी मदिरा के विभिन्न ब्रांडों के ढक्कन के साथ ही भारी मात्रा में नकली शराब बनाने की सामग्री बरामद हुई। टीम ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है । जिनके खिलाफ आबकारी अधिनियम समेत कई अन्य धाराओं में मामला दर्जकर कार्यवाही की जा रही है ।
आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया ने बताया की छापेमारी के दौरान मौके से 40 हजार ढक्कन व 75 हजार नकली होलोग्राम के साथ ही यूरिया व नौसादर सहित तमाम ऐसी चीजें बरामद हुई है जो जहरीली शराब बनाने में प्रयोग की जाती है । मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनसे पूछताछ की जा रही है. बड़े पैमाने पर नकली शराब बनाई जा रही थी यह शराब जनपद के अलावा और कहां कहां भेजी जा रही थी। इसका भी पता लगाया जा रहा है।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)