उत्तर प्रदेश के औरैया में पुलिस व एसओजी टीम ने फर्जी अधिकारी को गिरफ्तार किया। चेकिंग के दौरान खुद को आईबी अधिकारी बताने वाले फर्जी अधिकारी को फर्जी आईडी कार्डस व एक चाकू तथा पिस्टलनुमा लाइटर के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में शुक्रवार को कोतवाली औरैया पुलिस व एसओजी टीम औरैया द्वारा दिबियापुर तिराहे पर आने जाने वाले वाहनों को चेक किया जा रहा है।
पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान:
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा द्वारा जनपद में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस चेकिंग अभियान में संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया है। शुक्रवार को कोतवाली औरैया पुलिस व एसओजी टीम औरैया द्वारा दिबियापुर तिराहे पर एसयूवी 500 वाहन नम्बर सीजी 11एम 0325 जिस पर इन वी ऑफिसर लिखा था। वाहन संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा वाहन को रोककर पूछताछ की गई, तो वाहन सवार द्वारा आईडी कार्ड दिखाते हुए अपना नाम नरेन्द्र सिंह तथा खुद को आईबी अधिकारी बताया।
फर्जी आईबी अधिकारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार:
पुलिस टीम को सन्देह होने पर आईडी कार्ड की जांच की गई तो कार्ड फर्जी पाया गया तथा व्यक्ति व वाहन की तलाशी लेने पर कई क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, कैन्टीन कार्ड, पैनकार्ड व पिस्टलनुमा लाइटर तथा एक चाकू बरामद हुआ। पुलिस टीम द्वारा तत्काल अभियुक्त को गिरफ्तार कर वाहन को पुलिस कब्जे में लिया गया तथा कोतवाली औरैया में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।वहीं गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि व फर्जी आईबी अधिकारी बनकर पुलिस व अन्य विभागों में प्रभाव डालकर अनुचित धन प्राप्त करता था।
ये भी पढ़ें.. 20 साल की युवती के साथ पांच लोगों ने किया गैंगरेप, पीड़िता की हालत गंभीर
ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)