तस्करी कर लाया जा रहा नकली फेस पाउडर और 19 तोते बरामद

बहराइच — भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी थम नहीं रही है। सोमवार को एसएसबी की टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर घेराबंदी कर बेशकीमती जड़ी-बूटी यासर गुंबा की खेप पकड़ी।

इसके अलावा तस्करी कर लाये जा रहे 19 तोते बरामद करते हुए नकली फेस पाउडर की खेप को भी कब्जे में लिया। बरामद सामानों को सीज कर आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

एसएसबी 42वीं वाहिनी के उप कमांडेंट शैलेंद्र पांडेय ने बताया कि सोमवार को सीमा पर बड़े पैमाने पर तस्करों के सक्रिय होने की सूचना मिली थी। इस पर सहायक कमांडेंट जगजीत बहादुर जगुआर की अगुवाई में अलग-अलग क्षेत्रों में टीम गठित कर घेराबंदी करवाई गई। रुपईडीहा स्थित चेकपोस्ट पर जब विशेष टीम उपनिरीक्षक विनय कुमार के साथ गश्त कर रही थी। तभी तलाशी के दौरान एक नेपाली व्यक्ति के पास से एक किलो यासर गुंबा बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि यासर गुंबा बहुमूल्य जड़ी बूटी है। 

इसका प्रयोग शक्ति वर्द्धक दवाओं को बनाने में किया जाता है। बरामद जड़ी-बूटी को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी पहचान ब्रह्म बहादुर डोका पुत्र जंग बहादुर रोका वार्ड नंबर चार जिला जुमला के रूप में हुई है। आरोपी को जंगल विभाग के वन क्षेत्राधिकारी अहमद कमाल सिद्दीकी को सौंप दिया गया है।

उधर उपनिरीक्षक गोपाल व मुख्य आरक्षी पंकज जब नोमेंस लैंड पर पिलर संख्या 29 और 30 के मध्य गश्त कर रहे थे। तभी एक व्यक्ति पिंजरे में तोते लाता दिखा। उसे पकड़ा गया तो 19 तोते मौके पर मिले। पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान अब्दुल शाहिद, शकील व नदीम के रूप में हुई है। इन तीनों ने नेपालगंज से तोतों की तस्करी करने की बात स्वीकारी है। पकड़े गए तोते व आरोपियों को अब्दुल्लागंज फारेस्ट कार्यालय के वन क्षेत्राधिकारी जेपी चौबे के सुपुर्द किया गया है।

 उधर निरीक्षक नारायण देवेश गुप्ता व परशु राणा को गश्त के दौरान सीमा पर एक बाइक सवार नेपाल की ओर से आता दिखा। बाइक पर बोरियां बंधी हुई थी। रोकवाकर तलाशी लेने पर बोरियों में नकली फेस पाउडर बरामद हुआ। बरामद पाउडर और बाइक को कब्जे में लेकर सीज कर दिया गया है। पकड़े गए आरोपी दिलशाद निवासी रुपईडीहा व सिरताज राईन निवासी टंगपसरी नेपालगंज को कस्टम के सुपुर्द कर दिया गया है।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)

Comments (0)
Add Comment