बस और पिकअप में आमने-सामने की टक्कर, चालक की दर्दनाक मौत

बहराइच–नानपारा-लखीमपुर मार्ग पर यात्री बस और पिकअप में रविवार दोपहर में आमने-सामने की टक्कर हो गई। बस दिल्ली से यात्रियों को लेकर रुपईडीहा आ रही थी। हादसे में पिकअप चालक की मौत हो गई। 

जबकि दो लोग घायल हो गये आसपास के लोगों ने पुलिस की मदद से जख्मी लोगो को सीएचसी पहुंचाया। मृतक के शव का पंचनामा कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। दिल्ली और रुपईडीहा के मध्य रोडवेज के अलावा निजी बसों का भी संचालन होता है। उसी के तहत एक निजी बस रविवार दोपहर में दिल्ली से यात्रियों को लेकर रुपईडीहा जा रही थी। नानपारा-लखीमपुर मार्ग पर यात्रियों से भरी बस जब रजवापुर गांव के पास पहुंची। तभी नानपारा की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप वाहन के परखच्चे उड़ गए। चीख पुकार मच गई। गांव के लोग दौड़े। सूचना पुलिस को दी गई। 

कोतवाली नानपारा के प्रभारी निरीक्षक आरपी यादव ने दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर बस और पिकअप में सवार घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां पर पिकअप चालक की हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही मुर्तिहा गंगापुर निवासी पिकअप चालक राजू (20) की मौत हो गई। 

वहीं बस के चालक प्रदीप पुत्र तिलक निवासी नेपालगंज की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक के शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

(रिपोर्ट- अनुराग पाठक , बहराइच )

Comments (0)
Add Comment