दुकान में विस्फोट से फैली सनसनी, पास की दो दुकानें ढ़हीं

एटा– देहात कोतवाली के कुसाड़ी गॉंव में एक दुकान में हुए विस्फोट से सनसनी फैल गयी। धमाका इतना तेज था कि कई किमी तक लोग धमाके की आवाज से सहम गये। बताया जा रहा है कि दो दिन पूर्व ही रवीन्द्र नाम के टेलर ने दुकान शिफ्ट की थी और आज सुबह जब वो कपड़ों पर प्रेस कर रहा था तभी तेज धमाके के साथ विस्फोट हो गया। 

धमाका इतना जोर का था कि पास की दोनों दुकानें भी पूरी तरह धवस्त हो गयी और पूरा क्षेत्र धुंए के गुब्बार में सिमट गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के आला अधिकारियों ने गंभीर रुप से घायल टेलर रवीन्द्र को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं दुकान में हुए विस्फोट की वजह क्या थी ये तस्वीर अभी साफ नहीं हो सकी है। मौके पर पहुंचे एस एस पी का कहना है कि प्रथम दृष्टया विस्फोट काफी शक्तिशाली था और ऐसा लग रहा है कि विस्फोटक पदार्थ रखा था ये अभी साफ नहीं है और इसकी जॉंच के लिए एटीएस और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है जो विस्फोट की जॉंच करेगी।

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)

 

Comments (0)
Add Comment