बहराइच– जिले के हुजूरपुर थाने के अंदर बने कमरे में आज भोर में तेज धमाके की आवाज सुन पुलिसकर्मी सकते में आ गये । धमाका इतना तेज था कि कमरे की दीवार व छत गिर गयी ।
अपर पुलिस अधीक्षक कमरे में सीजकर रक्खे हुये पटाखों में विस्फोट के कारण कमरे की दीवार गिरने की बात कही है । पुलिस क्षेत्राधिकारी को मामले की जांच के आदेश दे दिये गये हैं। जिले में स्थित हुजूरपुर थाने के अंदर बने एक कमरे में आज भोर में अचानक तेज धमाका हुआ । धमाके से कमरे की छत व दीवार टूट कर गिर गयी । धमाके की आवाज से थाने में मौजूद पुलिसकर्मी भी सकते में आ गये । घटना की जानकारी आलाधिकारियों को दी गई । सी ओ रिसिया ने हुजूरपुर थाने पहुंच कमरे की जांच की ।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रविंद्र सिंह का कहना है कि थाना परिसर में पीछे की और बने कमरे में दिवाली के दौरान जब्त किये गये अवैध पटाखों को रक्खा गया था । किसी कारण से उनमे विस्फोट हुआ है । जिसकी वजह से कमरे की दीवार क्षतिग्रस्त हो गयी है । घटना में कोई हताहत नही है । मामले की जांच सी ओ स्तर के अधिकारी कर रहे है ।
(रिपोर्ट – अमरेंद्र पाठक , बहराइच )