कानपुर: ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में टेस्टिंग के दौरान हुआ धमाका, 2 की मौत, 6 घायल

कानपुर–कानपुर में सेना के आयुध (आर्डिनेंस) फैक्ट्री में हुए धमाके में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायल कर्मचारियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

बता दें कि अर्मापुर थाना क्षेत्र के ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में सेना के लिए गोले बारूद का निर्माण होता है और उसकी टेस्टिंग भी की जाती है. टेस्टिंग के दौरान बैरल फटने से आज तेज धमाका हो गया। जिससे 2 की मौके पर ही मौत हो गई और 6 बुरी तरह घायल हो गये।घयलों को अर्मापुर अस्पताल में ले जाने की सूचना है।

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही कानुपर के इस आर्डिनेंस फैक्ट्री ने इतिहास रचते हुए स्वेदशी तकनीक से बने बेहद मारक धनुष तोप का सफल परीक्षण और लॉन्चिंग किया था.सोमवार को ‘धनुष’ तोप को भारतीय सेना को समर्पित किया गया. ‘धनुष’ भारत में ही बनी स्वदेशी तोपें हैं, जिसकी मारक क्षमता बोफोर्स तोप से भी ज्यादा है. धनुष तोप भारतीय सेना की ताकत में इजाफा करेंगी. फिलहाल सेना को 6 तोप दी गई हैं, लेकिन ऑर्डिनेंस डिपो ऐसी 114 तोप बनाकर सेना को देगी.

45 कैलिबर की 155 मिलीमीटर की ये तोप पुरानी बोफोर्स की तकनीक पर जबलपुर के ऑर्डिनेस फैक्ट्री बोर्ड ने बनाई है. सेना को 6 धनुष के बाद दिसंबर तक 18 और तोप मिलने की उम्मीद है. भारतीय सेना के लिए यह गन फैक्ट्री कुल 114 धनुष तोप बनाएगी. 2022 तक सभी 114 तोपें तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है. इस तोप के 95 फीसदी से अधिक कलपुर्जे स्वदेशी हैं.

(रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा, कानपुर)

Comments (0)
Add Comment