आजीविका मिशन में आईपीआरपी पद के लिए महिलाओं ने दी परीक्षा

बहराइच– उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत विकासखंड मिहिपुरवा में आंतरिक प्रोफेशनल रिसोर्स पर्सन का चयन नॉडल सीएलएफ की ओर से संकुल स्तरीय संघ के प्रतिनिधि द्वारा किया गया। इस मौके पर आयोजित आईपीआरपी परीक्षा में क्षेत्र की महिलाएं शामिल हुईं। 50 प्रतिशत अंक पाने वाली महिलाओं का चयन होगा।

मिहींपुरवा ब्लाक के उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यालय परिसर में आंतरिक प्रोफेशनल रिसोर्स पर्सन की ओर से आईपीआरपी परीक्षा का आयोजन हुआ। राज्य मुख्यालय से मिशन एक्सक्यूटिव शिवांशु शर्मा, राज्य एंकर पर्सन विजय सिंह, जिला मिशन प्रबंधक शैलेंद्र कुमार त्रिपाठी की देखरेख में आईपीआरपी गाईड लाइन के बारे में तीनों संकुल संघ के प्रतिनिधियों को समझाया गया। इसके बाद समूह की महिलाओं की परीक्षा आयोजित हुई। राज्य एंकर पर्सन विजय सिंह ने बताया कि आईपीआरपी संकुल स्तरीय संघ के कैडर की होगी।

इन अभ्यर्थियों का मिशन से कोई संबंध नहीं होगा। परीक्षा में 18 से 48 वर्ष की महिलाएं शामिल हुईं। ब्लॉक एंकर पर्सन नंदकिशोर साह ने बताया कि संघ की पदाधिकारियों ने लिखित परीक्षा के बाद 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली महिला की मौखिक साक्षात्कार कर लेखांकन, प्रशिक्षण कौशल, निंर्णय-निर्माण की क्षमता का परखा जाएगा। इसके बाद इनकी तैनाती की जाएगी। विकास खंड प्रबंधक अनुराग पटेल, पीआरपी चंदन कुमार, मनीष चंचल, सहारा महिला संकुल स्तरीय संघ की अध्यक्ष, रीता देवी, सचिव, उर्मिला देवी, सखी महिला संघ अध्यक्ष राजावती, सचिव अनीता, कोषाध्यक्ष ममता एवं नारी शक्ति संकुल स्तरीय संघ की अध्यक्ष लक्ष्मीना, शहनाज आदि मौजूद रहे।

(रिपोर्ट – अनुराग पाठक , बहराइच )

Comments (0)
Add Comment