अलीगढ़- जिले में समाजवादी पार्टी से छर्रा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ठा० राकेश सिंह के घर सोमवार की रात लखनऊ एसटीएफ टीम ने छापा मार कर तस्करों से खरीदी गई विदेशी पिस्टल बरामद की है। जिसके बाद विधायक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
एसटीएफ टीम दोपहर में ही लखनऊ से अलीगढ़ आ गई थी। इस टीम ने विदेशी हथियारों की तस्करी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गैंग को पकड़ा है। गैंग के सदस्यों ने पूछताछ में एक पिस्टल छर्रा के पूर्व विधायक ठा० राकेश सिंह को बेचने की जानकारी दी। बर्मा देश की 9 MM की यह पिस्टल साढ़े चार लाख रुपये में अलीगढ़ में ही आकर बेची गई। इसकी असल कीमत करीब 22 लाख बताई जा रही है। एसटीएफ टीम ने दिनभर पूर्व विधायक के संबंध में जानकारी जुटाई और रात करीब साढ़े बारह बजे स्थानीय पुलिस दल के साथ रामघाट रोड पर गायत्री रॉयल्स अपार्टमेंट स्थित उनके आवास पर छापा मार दिया।
करीब आधा दर्जन गाड़ियों के साथ दी गई दबिश से अपार्टमेंट में हड़कंप मच गया। अचानक पुलिस के आने का कारण कोई समझ नहीं सका। एसटीएफ के अधिकारी घर के अंदर गए। बाहर खड़े पुलिस के जवानों ने अन्य किसी को अंदर नहीं जाने दिया। आवास पर पूर्व विधायक ठा राकेश सिंह मौजूद थे जिनसे करीब बीस मिनट अधिकारियों ने बातचीत की और घर की तलाशी ली। इस दौरान पिस्टल बरामद कर ली गई। इसके बाद पूर्व विधायक को पुलिस क्वार्सी थाने ले आई जहां आरोेपी विधायक से पूछताछ के बाद उसे न्यायालय के सामने पेश कर जेल भेज दिया गया ।
(रिपोर्ट- पंकज शर्मा, अलीगढ़)