इथोपियन प्लेन क्रैश में पर्यावरण मंत्रालय की सलाहकार का निधन

नई दिल्‍ली–राजधानी अदीस अबाबा से उड़ान भरने वाली इथोपियन एयरलाइन की फ्लाइट ईटी 302 उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही क्रैश हो गई। इस फ्लाइट ने केन्‍या की राजधानी नैरोबी के लिए टे‍क ऑफ किया था। 

हादसे में चार भारतीयों समेत 157 लोगों की मौत हो चुकी है। जो चार भारतीय इस हादसे में मारे गए हैं उनमें पर्यावरण मंत्रालय की सलाहकार शिखा गर्ग भी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक मृतकों में 35 देशों के नागरिक शामिल हैं। सबसे ज्‍यादा 32 नागरिक केन्‍या के हैं जिनकी इस हादसे में मौत हुई है। विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने इस हादसे पर शोक जताया है।

इस हादसे के बारे में सुषमा स्वराज ने कहा  है कि इथियोपिया में भारतीय उच्चायुक्त से भारतीय मृतकों के परिवार वालों की हर तरह की मदद करने का आदेश दिया गया है। बता दें जिस जेट ने अदीस अबाबा से टेक ऑफ किया था वह बोइंग 737 था और टेक ऑफ करने के कुछ ही मिनटों बाद क्रैश हो गया था।

Comments (0)
Add Comment