इटावाः शताब्दी ट्रेन का पेंटो सेट टूटा,2 घंटे खड़ी रही ट्रेन

इटावा — नई दिल्ली से कानपुर जा रही शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का पेंटो सेट टूटने से एक घंटे से खड़ी है ट्रैन।वहीं रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंच पिंटो सेट सही करने में जुटे गए। इस दौरान आप लाइन पूरी तरह से प्रभावित रही। राजधानी सहित आधा दर्जन ट्रैन पीछे खड़ी हुई है। लोगो का कहना है कि धमाके के बाद टूटा पेंटो है।

दरअसल इटावा सराय भूपत स्टेशन से निकलते ही आयी आंधी में शताब्दी एक्सप्रेस का पेंटो सेट टूट गया।इस दौरान रेल संचालन पूरी तरह प्रभावित रहा सभी गाड़ियों को शताब्दी एक्सप्रेस के पीछे रोक दिया गया।वही ट्रेन में यात्रा कर रहे लोगो को दो घंटे तक कोई सुविधा नही मिल सकी। डाउन ट्रेक पर कई राजधानी एक्सप्रेस को पीछे रोक दिया गया दो घण्टे बाद दूसरे इंजन से गाड़ी को कानपुर के लिए रवाना किया गया।

नई दिल्ली से कानपुर जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस में जोर दार धमाके के साथ ट्रेन के पहिये जाम हो गये।यात्रिओ ने बताया कि हम लोगो बहुत दिक्कत हो कुछ भी खाने पीने का कोई इन्तजाम नही है किसी तरह की कोई जानकारी नही दी जा रही रेलवे की तरफ से सब परेशान है।

(रिपोर्ट-विवेक दुबे,इटावा)

Comments (0)
Add Comment