उत्तर प्रदेश के इटावा जिले लवेदी इलाके में एक महिला सिपाही का कारनामा सामने आया है, जिसे जानकर सब दंग रह जाएंगे. महिला सिपाही ने अपनी बहन व साथी सिपाही के साथ मिलकार अपने प्रेमी कांस्टेबल की खौफनाक तरीक से हत्या कर दी.
वहीं इस हत्याकांड़ के आरोपी 2 महिला कांस्टेबल समेत 6 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें..दलित युवकों के साथ हैवानियत का वीडियो वायरल, दरिंदों ने गुप्तांग में डाला पेट्रोल…
एसपी ने बताया कि जांच में उसी की एक साथी महिला सिपाही समेत कई लोगों के नाम सामने आए थे. इन सभी ने मिलकर सिर्फ इसलिए सिपाही को मार डाला था, क्योंकि उसने एक महिला सिपाही के इजहार को ठुकरा दिया था. आरोपी महिला सिपाही की दो बहनें भी हत्या की साजिश में शामिल थीं.
ये है पूरा मामला…
बता दें कि मृतक सिपाही योगेश चौहान की पिछले साल अक्टूबर में अयोध्या में श्रीरामजन्म भूमि सुरक्षा में ड्यूटी लगी थी. उसी दौरान योगेश की हत्या कर दी गई थी. उसका शव लवेदी थाना क्षेत्र में मिला था.
इस मामले में बहादुर, मथुरा निवासी सिपाही मंदाकिनी, बहन हेड कांस्टेबल मीना व एक अन्य बहन ममता के अलावा मथुरा के ही विनोद शर्मा, गौरव चौधरी व विनोद कुमार के खिलाफ खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई थी. इन सभी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है. जिला कारागार में निरुद्ध आरोपियों पर गैंगस्टर के तहत मामला दर्ज करा दिया गया है.
कांस्टेबल से शादी करना चाहती थी महिला सिपाही
पुलिस जांच में पता चला कि सिपाही योगेश और मुख्य हत्यारोपी मंदाकिनी उर्फ संगीता थाना रामजन्मभूमि में आरक्षी पद पर तैनात थे. महिला आरक्षी योगेश से शादी करना चाहती थी, जिसके लिए योगेश ने मना कर दिया था.
मंदाकिनी ने इसकी जानकारी मथुरा में तैनात अपनी बड़ी बहन हेड कांस्टेबल मीना देवी और गांव में रह रही बड़ी बहन ममता को दी. मीना और ममता ने योगेश को कई बार फोन पर शादी के लिए राजी करने का प्रयास किया लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी.
बहनों ने रची थी हत्या की साजिश
इसके बाद योजनाबद्ध तरीके से 7 अक्टूबर को योगेश व मंदाकिनी दोनों ही अवकाश लेकर अयोध्या से एक साथ रवाना हुए और बस के माध्यम से इटावा बस स्टैण्ड पहुंचे. इसी दौरान मीना अपने साथियों के साथ मथुरा से स्विफ्ट कार से इटावा आई एवं हत्यारोपी ममता भी गांव से इटावा आई. इन्होंने योगेश को सवारी के बहाने अपनी कार में बिठा लिया और मानिकपुर मोड की ओर ले जाते समय हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें..भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर चला कमिश्नर का डंडा, थाना प्रभारी समेत सिपाही सस्पेंड…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)