CAA के विरोध में ‘शाहीन बाग’ बना इटावा,पुलिस का लाठीचार्ज

CAA के विरोध में ‘शाहीन बाग’ बना इटावा,पुलिस का लाठीचार्ज

इटावा — दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर यूपी के इटावा जिले में CAA और NRC के विरोध में सैकड़ों महिलाएं सड़क पर आ गईं. इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाने के लिए धक्का-मुक्की की और महिलाओं के साथ मौजूद भीड़ पर लाठीचार्ज किया.

बता दें कि इटावा के मुस्लिम बाहुल्य इलाके पचराह में मंगलवार की सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एकत्रित होने लगी थीं. देर रात होते-होते इनकी संख्या हजारों में पहुंच गई. हालांकि, प्रशासन ने दोपहर से ही धारा-144 लगे होने का हवाला देते हुए भीड़ को वहां से हट जाने को कहा लेकिन महिलाएं अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ डटी रहीं.

Image result for इटावा में CAA का विरोध, प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज

इसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इस दौरान पुलिस ने वहां मौजूद लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर मारा.वहीं, धरने पर बैठी महिलाओं को सिटी मजिस्ट्रेट और एसडीएम की तरफ से समझाने की कोशिश की गई लेकिन जब बात नहीं बनी तो वहां मौजूद महिलाओं को जबरदस्ती हटाया गया.फिलहाल पुलिस भारी फोर्स से साथ आला अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.

(रिपोर्ट-विवेक दुबे,इटावा)

Comments (0)
Add Comment