SSP की बड़ी कार्रवाई से अपराधियों में मचा हड़कंप,24 घंटों में 105 वांछित पहुंचे सलाखों के पीछे 

एटा —  आगामी लोकसभा चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराये जाने और जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृण बनाने के साथ ही अपराधियों पर नकेल कसने के लिए एक बार फिर

एटा एसएसपी स्विप्नल ममगई ने अपने जनपद पुलिस को निर्देश देते हुए पुलिस का हंटर चला है जिससे वारंटियों और अराजक तत्त्वों में हड़कम्प मच गया है।

वही एटा पुलिस ने वारंटी और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये गये ऑपरेशन दस्तक-2 के तहत 105 अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर बड़ी कार्रवाई की है। एसएसपी स्वप्निल ममगाई के निर्देश पर जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाये गये ऑपरेशन दस्तक-2 के तहत पुलिस ने बीते 24 घंटों में 105 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में 91 वारण्टी तथा 14 वांछित अभियुक्त भी शामिल है।

गौरतलब है कि बीते एक माह में एटा पुलिस ने दूसरी बार ऑपरेशन दस्तक चलते हुए अब तक 250 से ज्यादा वारंटी और वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया है, जिससे निशिचित ही चुनावो में अराजक तत्त्व अराजकता से दूर रहेंगे जिससे जनपद में शांती का माहौल रहे, वही आमजन इस पुलिस की कार्यवाही से राहत की सांस ले रहा है।

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी,एटा)

Comments (0)
Add Comment